History Brush Tool
जैसा की इसके
नाम से आपको लग रहा होगा की पुराने स्तिथि में आना अर्थात यदि आप किसी इमेज में
कोई परिवेर्तन करते है तो आप इस टूल की सहायता से पूर्व स्तिथि में आ सकते है जैसाकि
मन लीजिये की किसी इमेज में आपने ब्रश चलाया और आप इमेज पूर्व अवस्था फिर से लाना
चाहते है तो इस टूल की सहायता से आप इमेज को पूर्व स्तिथि में ला सकते है | यह टूल
बहुत ही उपयोगी होता है जैसा की आप उदाहरण देख रहे है |
Art History Brush Tool
इस ब्रश से आप
वाटर कलर इफेक्ट दे सकते है जैसा की उदाहरण के लिए नीचे चित्र में दिख रहे है
यदि आप फोटो का साईज को छोटा या बड़ा करना चाहते है तो Ctrl+]
या Ctrl+[ बटन का प्रयोग कर सकते है |
इसी टूल के साथ
पेन्सिल टूल भी होता है जिसका प्रयोग पेन्सिल की तरह कर सकते है |

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें