Latest Updates
recent

सिलेक्शन टूल क्या है? | Waht is Selection Tool ?



Selection Tool

यह टूल फोटोशाप में बहुत ही अधिक उपयोगी टूल होता है इस टूल की सहायता से आप किसी इमेज को आप पृथक-पृथक कर सकते है दो फोटो के बीच फेरबदल कर सकते है | बार्डर बना सकते है आदि | फोटोशाप में सिलेक्शन टूल के कई प्रकार दिए गए है जैसा की आप नीचे चित्र में देख रहे इतने प्रकार के मुख्य उद्देश्य यह है कि आप विभिन्न आकार वाले इमेज या ग्राफ को विभिन्न तरीके से आसानी सेलेक्ट कर सके| और अपनी आवश्यकतानुसार प्रभाव डाल सके |

Select All

यह ऑप्सन पुरे इमेज को सेलेक्ट करने के लिया होता है | (Ctrl+A)

Deselect All

इस ऑप्सन से इमेज को डी-सेलेक्ट करने की लिए होता है| (Ctrl+D)

Reselect

यह ऑप्सन सिलेक्शन की मिट जाने पर दुबारा सेलेक्ट करने के लिए होता है | (Shift+Ctrl+D)

 

www.myhindicomputer.blogspot.com
Graphic Editor

Graphic Editor

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.