Latest Updates
recent

फोटोशोप में लेयर्स क्या है ? | what is group layers in photoshop ?



Layers

फोटोशाप में लेयर की जानकारी होनी बहुत अवश्यक है फोटोशाप में लेयर का अर्थ हर एक इमेज ढ ब्याक्तिगत सञ्चालन से होता है अर्थात जब भी आप कोई इमेज ग्राफ बनाते है फोटोशाप में उसका लेयर स्वतः बन जाता है लेयर होने की वजह से आप जिस इमेज में परिवर्तन करना चाहते है उस लेयर को सेलेक्ट होना अति अवश्यक होता है यदि आप लेयर को सेलेक्ट नहीं करेंगे तो इमेज में जो आप परिवर्तन करना चाहते है वह परिवर्तन नहीं कर पाएंगे |

Auto Select Layers

जैसा की आप जान चुके है की प्रत्येक इमेज की लिया अलग अलग लेयर बनते है यदि आप इस ऑप्सन का प्रयोग करते है तो आपको बार बार लेयर डायलाग बॉक्स में जाकर लेयर को सेलेक्ट नहीं करना पड़ेगा बल्की इमेज को आप मूव टूल से सेलेक्ट करेंगे वह लेयर स्वतः ही सेलेक्ट हो जाएगी |



Layers Order

इसका अर्थ होता है कि आप लेयर को अपनी अवश्यकतानुसार आगे पीछे कर सकते है जैसा की आप चाहते है दो इमेज है और जो ऊपर वाली लेयर है उसे आप निचे लाना चाहते है उस ऊपर वाली लेयर को माउस से पकड़कर नीचे वाली लेयर के नीचे रख दे इस प्रकार ऊपर वाली लेयर नीचे आ जयेर्गी |

New Layer Creation

इस आप्सन से आप नए लेयर को बना सकते है और यदि आप इस लेयर को सेलेक्ट करने के बाद कोई इमेज पेस्ट करते है या फिर कोई इमेज बनाते है तो सेलेक्ट किया गया लेयर उस इमेज का लेयर हो जायेगा जिस लेयर को अपने सेलेक्ट किया है| sort key Ctrl-Shift-N.

Rename Layer
इस आप्सन से आप लेयर को अपनी अवयाक्तानुसार नाम भी दे सकते है इसके लिए लेयर के नाम की ऊपर माउस से डबल क्लिक करना होगा |
Delete Layer
इस आप्सन से आप लेयर को मिटा सकते है इसके लिये लेयर को सेलेक्ट करने के बाद माउस के राइट क्लिक को दबाये और Delete Layer आप्सन पर क्लिक कर दे |

Lock Layer / Unlock Layer

इस आप्सन से आप लेयर को लॉक अनलॉक भी कर सकते है लॉक करने पर आपको यह सुबिधा मिल जाती है की जो लेयर लॉक होती है उसमे किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है अर्थात यदि आप यह चाहते है कि आपके के पास दो इमेज है और किसी एक इमेज पर स्पेसल इफेक्ट डालना चाहते है और यह चाहते है कि दूसरी इमेज पर स्पेसल इफेक्ट न पड़े तो आप उस इमेज के लेयेर को लॉक कर दे जिस पर आप प्रभाव नहीं डालना चाहते है |
Copy Layer
इस आप्सन से आप लेयर की कापी भी कर सकते है इससे एक लेयर के कई कापी हो जाएगी यह सब कापी अलग अलग लेयर की तरह व्यवहार करेंगी | sort key Ctrl -J

Group Layer
 यदि आप यह चाहते है की सभी लेयर ग्रुप हो जाये तो लेयर के डायलाग बॉक्स में बने चेन जैसी आकृति से यह कार्य आप आसानी से कर सकते है इसके किये आपको जिस लेयर को ग्रुप करना है उस पर माउस से उसके इन्डिकेट वाले जगह पर क्लिक करना होगा | या फिर लेयर सेलेक्ट करके Ctrl-G Key दबाये |






Graphic Editor

Graphic Editor

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.