How to Find lost smartphone in a 1 minute
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका my hindi computer के इस लेख में । तो दोस्तों अगर आपका स्मार्टफोन खो गया है या चोरी हो गया है तो निराश ना हों,क्योंकि आप एक ट्रिक से सिर्फ कुछ ही मिनटों में अपनेफोन को फिर से वापस पा सकते हैं। गूगल ने एक ऐसा फीचर बनाया है,जिससे आप सिर्फ1मिनट में बेहद आसानी से अपना फोन ढूंढ सकते हैं। ये है ढूंढने का तरीका
Step 1
सबसे पहले गूगल का होम पेज खोलिए। यहां पर उस गूगल अकाउंट आईडी से साइन इनकीजिए,जो आपने अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में रजिस्टर किया है।
Step 2
इसके बाद गूगल होमपेज की सर्च बार पर टाइप करके सर्च कीजिए– ‘Ware's my phone?’ जैसे ही इस लिंक पे क्लिक करेंगे,आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जहाआपके सारे मोबाइल सेट्स का नाम होगा जिसमे आपने इस ईद से लॉगिन किया हुआहै।अब इसमें से अपना मोबाइल सेट सेलेक्ट कर लीजिये।इसके बाद आपके सामनेएक मैप खुल जाएगा।
Step 3
इस मैप में कुछ ही देर में आपको अपने फोन की लोकेशन दिख जाएगी। गूगल आपकेस्मार्टफोन की लोकेशन ट्रेस करेगा और बताएगा कि वह कहां है। अगर आप किसी औरजगह से होकर आए हों और याद न आ रहा हो कि फोन वहां छूट गया या कहीं और,ऐसे में यह फीचर बड़े काम का है। आपको फोन की लोकेशन दिख जाएगी कि वह कहांपर है। इसलिए आप सही जगह पर उसे तलाश कर सकते हैं। जब आपको लोकेशन पता चलजाए,तब वहां जाकर अगला कदम उठाएं। मैं यहाँ दिख रहे बाकि के
Optionsके बारे में बताता हु ।अगर आप फोन को घर पर ही कहीं रखकर भूल गए हैं आसपास कहीं गिर गया है तो आपइसे फुल वॉल्यूम पर रिंग करवा सकते हैं। अगर आपने फोन सायलेंट मोड पर भीरखा होगा,तब भी यह फीचर काम करेगा। बस बैटरी खत्म नहीं होनी चाहिए। रिंगकरने का ऑप्शन आपको मैप के नीचे दिखेगा।अगर आप को लगता है की आपका फ़ोन किसी गलत हाथ में चला गया है तो आप के मदद से अपने फ़ोन को पासवर्ड द्वारा लॉक कर सकते है। अगर आप अपने
मोबाइल के सारे डाटा तो डिलीट करना चाहते है तो इसका इस्ते

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें