Latest Updates
recent

स्मार्टफोन की स्टोरेज बार बार हो जाती है Full, इस ट्रिक से बढ़ाएं फोन मैमोरी




myhindicomputer

स्मार्टफोन में आप किस समस्या का सबसे ज्यादा सामना करते हैं? यकीनन आपका जवाब भी ‘स्पेस’ ही होगा। वैसे तो एक्सटर्नल मैमोरी को बढ़ाकर आप कुछ हद तक इस परेशानी को सॉल्व कर सकते हैं, लेकिन फोन की मैमोरी में कुछ ऐसे एप्स उपलब्ध होते हैं, जिन्हें एसडी कार्ड में मूव करना जरूरी हो जाता है ताकि फोन के स्टोरेज में स्पेस बनाया जा सकें। चलिए,आज आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी एंड्रायड डिवाइस के एप्स को एसडी कार्ड या एक्सटर्नल मैमोरी में मूव कर सकते हैं।

SD कार्ड में एप्स को कैसे करें मूव ?
सबसे पहले आपको बता दें कि फोन में मौजूद कुछ एप्स को आप माइक्रो-SD कार्ड में स्थानांतरित नहीं कर सकते। लेकिन कुछ एप्स को आप मेमोरी कार्ड में मूव करके फोन के स्टोरेज को थोड़ा हल्का कर सकते हैं। अगर आप कोई एप को माइक्रो-SD कार्ड में मूव करना चाहते हित ओ इसके लिए आपको फोन के सेटिंग में जाकर एप मेन्यु ऑप्शन नजर आएगा। जरुरी नहीं कि सभी एंड्रायड स्मार्टफोन्स में सेटिंग एक जैसी हो।
अब अपने स्मार्टफोन के सेटिंग में जाकर पहले टैब पर आप अपने फोन पर डाउनलोड किए गए सभी एप्स को देखेंगे। इसके बाद टैब को दायीं ओर स्वाइप करें जिसमे आपको आपको वो एप्स नजर आएंगे जो SD कार्ड में मौजूद हैं।

myhindicomputer

अब एप को SD कार्ड में मूव करने के लिए, डाउनलोड किए गए टैब पर वापस लौटें और उस एप को चुने जिसे SD कार्ड में स्थानांतरित करना है। आपको बता दें कि आप सिर्फ उन एप्स को ही SD कार्ड में मूव कर सकते हैं जो फोन में पहले से इनस्टॉल नहीं हैं।
अब उस एप को सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे की तरफ ‘मूव टू SD कार्ड’ ऑप्शन नजर आएगा। उस पर क्लिक कर आप अपने फोन में मौजूद एप्स को मैमोरी कार्ड में मूव कर सकते हैं। इस तरह आप अपने फोन के स्टोरेज को खाली कर सकते हैं।

फोटो, वीडियो, म्यूजिक फाइल्स को SD कार्ड में ऐसे करें मूव
अब अपने फोटो, वीडियो और म्यूजिक फाइल्स को अपने फोन्स से मैमोरी कार्ड में मूव करें। इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रायड फोन के गैलरी में जाकर उन फोटो या वीडियो को सिलेक्ट करें जिसे आप SD कार्ड में मूव करना चाहते हैं। अब फोटो को सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे एक ऑप्शन ‘मूव टू SD कार्ड’ नजर आएगा। उसे सेल्क्ट कर आप अपने फोटो और वीडियो को SD कार्ड में मूव कर सकते हैं।
Graphic Editor

Graphic Editor

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.