ट्राई के नए नियमों के मुताबिक, अब हर सिमकार्ड के लिए ई-केवाईसी भी जरूरी होगा। अब न सिर्फ नई मोबाइल सिम बल्कि मौजूदा सभी मोबाइल सब्सक्राइबर्स का ई-केवाईसी वेरिफिकेशन जरूरी होगा। ई-केवाईसी के जरिये एक ही पते पर पूरे देश में सिम हासिल किया जा सकेगा। इतना ही नहीं ई-केवाईसी की मदद से सिम कार्ड में फर्जीवाड़े को भी रोका जा सकेगा।
ऐसे लिंक करें आधार को मोबाइल से
1- अपने मोबाइल ऑपरेटर के किसी भी आधिकारिक नजदीकी स्टोर पर जाकर आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी मुहैया करवाएं।
2- इसके बाद आपके पास एक वैरिफिकेशन कोड आएगा। इसे कंफर्म करें।
3- इस प्रोसेस के बाद आपको अपना फिंगरप्रिंट वैरिफाई कराना होगा।
4- महज इन तीन स्टेप्स में आपका आधार मोबाइल से लिंक हो जाएगा और 24 घंटे के अंदर आपको मैसेज मिल जाएगा।
मोबाइल सिम कार्ड रखने वालों की पहचान जरूरी
देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित किए जाने के मुद्दे पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस खेहर ने कहा था कि मोबाइल सिम कार्ड रखने वालों की भी पहचान काफी अहम है, क्योंकि ऐसा न होने की सूरत में धोखाधड़ी से संभावनाएं ज्यादा होती हैं। उन्होंने सरकार से कहा था कि जल्द ही पहचान करने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
Know here wheather your PAN Card is Active or Deactive
जवाब देंहटाएंhttps://goo.gl/RUaow9